सहारनपुर उत्तर प्रदेश 12 जून 2025 आज बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कहना अपरिपक्वता ही होगी कि वर्तमान विपक्षी दलों में देश हित चाहने वाले देशभक्त नेताओं कि कमी है या नहीं है।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की गहरी दूरदर्शिता पूर्ण विदेश नीति की समझ, कूटनीतिज्ञता, समन्वयता की भावना और देश के प्रति बेलौस मोहब्बत ही है कि उन्होंने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के साथ देश के सारे विपक्षी दलों में से चुनकर लगभग 60 राष्ट्रीय नेताओं के प्रतिनिधि मंडलों को ऑपरेशन सिन्दूर में निहित भारत की आतंकवाद के प्रति शून्य टॉलेरेंस की नीति तथा विश्व समुदाय में आतंकवाद के विरुद्ध भारत के सच्चे नेरेटिव्स के लिए समर्थन जुटाने हेतु विश्व के महत्वपूर्ण देशों में भेजा।
बड़े ही सुकून की बात है कि इन सभी कूटनीतिक प्रतिनिधि मंडलों को विश्व भर में आतंकवाद के विरुद्ध समर्थन जुटाने में व्यापक सफलता मिली है। पाकिस्तान की आतंकी तस्वीर स्पष्ट हुई है तथा कई देशों के पूर्वाग्रह में भी बदलाव आया है।
इस अभियान में भाग लेने वाले विपक्ष के नेताओं को एक तरह से 'स्पेस' मिली है तथा दलगत राजनीती से ऊपर उठकर खुले वातावरण में अपनी देशभक्ति पूर्ण भावनाएं तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय जगत में अपनी प्रतिभा व योग्यता के प्रदर्शन का भी अवसर मिला है।
उक्त अभियान से विश्व समुदाय में भारत की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है। 'अनेकता में एकता' भारत की पुरानी फिलासफी है लेकिन, राजनितिक परिदृश्य में इतने सारे विपक्षी दल के नेताओं द्वारा एकमत होकर मजबूती से देश का पक्ष रखने से एकबारगी ऐसा महसूस होता है जैसे देश में 'राष्ट्रीय सरकार' हो।
अतः देशहित में यही आदर्श स्थिति होगी जब विश्व समुदाय में भारत का पक्ष रखते समय सभी राजनितिक दल उपरोक्तानुसार ही एकता का परिचय दें। आज
प्रातः होटल प्रेसिडेंट में उत्तराखंड प्रदेश के राष्ट्रीय सदस्य श्री सुरेंद्र कश्यप जी, राष्ट्रीय महामंत्री राहुल गोयल जी, विजय कुमार जी विशेष रूप से थे। आज बाबूजी उत्तराखंड प्रदेश और उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। यह जानकारी विज्ञप्ति जारी कर बताई गई।
+91-9024234521, 9414402558
dspmrvm@gmail.com